National & world Current Affairs

31-01-2019

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी  – राजीव सक्सेना और लॉबिस्ट दीपक तलवार   Ref.D

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबियाई सरकार और माफिया को उनकी हत्या करने का आदेश दिया है।    Ref.D

वीडियोकॉन लोन केस में आईसीआईसीआई बैंक की स्वतंत्र जांच में पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर को दोषी पाया गया है।  Ref.D

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने वर्ष 2008 में असम में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के प्रमुख रंजन दैमारी और नौ अन्य दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  Ref.D

वेनेजुएला के शीर्ष न्यायालय ‘सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस’ ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने वाले विपक्षी नेता जुआन गुआइदो के देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और जांच पूरी होने तक उनके बैंक खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।   Ref.D

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की ऊँची कीमत के कारण देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 90.94 प्रतिशत घटकर 767.66 करोड़ रुपये रह गया।  Ref.D

अमेरिका ने चीन से मानवाधिकार वकील वांग क्वानझांग को रिहा करने का अनुरोध किया है। वकील को सरकारी नुकसान पहुंचाने के मामले में साढ़े चार साल जेल की सजा हुई है। Ref.D

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *