बंगलादेश में हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी वाले गठबंधन को जबर्दस्त बहुमत हासिल हुआ है और इसने 298 में से 287 सीटें जीत ली हैं।
बंगलादेश के दो विपक्षी दलोें – कंजरवेटिव जातीय पार्टी और बीएनपी
रूस के विदेश मंत्री- सर्गेई लावरोव
जर्मनी की चांसलर – एंजेला मर्केल
तुर्की के राष्ट्रपति – रेसेप तैयब एर्दोगन
पाकिस्तान ने सेना को मजबूत करने के लिए 600 टैकों को बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है। इनमें रूस में बने टी-90 टैंक भी शामिल होंगे।
भारत ने मेलबर्न में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 या इससे अधिक जीत दर्ज करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का पांचवां देश बन गया। भारत ने अपने 532वें टेस्ट में 150वीं जीत दर्ज की। भारत के अलावा आस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैंI