प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान तथा संपर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अभियान ‘‘संपर्क स्मार्ट शाला’’ का शुभारंभ किया।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए शिक्षा ‘साथी’ ऐप लांच की है।
हिमाचल में हर साल सर्पदंश से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही हैl Ref.A
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कियाl Ref.A
CSIR-IHBT ने चाय से बनने वाले रेडी टू ड्रिंक टी और टी वाइन का फार्मूला तैयार किया है।
CSIR के साथ दिल्ली की कंपनी मैसर्स कैमेलिया बीवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ उत्पादन करने का समझौता भी हुआl Ref.A
हिमाचल के पंचायतीराज विभाग में अपना तकनीकी विंग बनेगा। हिमाचल प्रदेश में इस समय 3226 ग्राम पंचायतें हैंl Ref.A