मुस्लिम महिला (शादी पर अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक, 2019 को उच्च सदन ने भी मंजूरी दे दी। अब मौखिक, लिखित या किसी भी अन्य माध्यम से तीन तलाक देना कानूनन अपराध होगा। बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़ेl Ref.A
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। Ref.A
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खेलो इंडिया के कार्यक्रम की घोषणा कीl खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण साल 2020 में 18-30 जनवरी तक गुवाहाटी में खेला जाएगा’। Ref.A
महाराष्ट्र सरकार ने वार्षिक खेल पुरस्कारों के विजेताओं को चुनने के मानदंडों में सुधार करने के लिए पूर्व ओलंपियन हाकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै को अध्यक्ष नियुक्त कियाl Ref.A
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ताजनगरी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरैल को अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है। Ref.A
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर ने अटलांटा टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराकर अपना दूसरा एटीपी खिताब जीता। Ref.A