23 मई 2020 को हिमाचल प्रदेश के किन्हीं चार जिलों में टिड्डियों द्वारा फसलों को नष्ट करने की सूचना के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है? – कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सोलन
हिमाचल प्रदेश की कितनी तहसील में बंदरों को मारने की मंजूरी दी गई है? – 91 तहसीलें
गिरी जल विद्युत परियोजना किस जिला में स्थित है? – सिरमौर
केंद्र सरकार द्वारा गिरी जल विद्युत परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए कितने करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है? – 173 करोड़
हमीरपुर-मंडी, पांवटा-गुंमा फेडज सड़कों को डबल लेन बनाने के लिए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कितने करोड रुपए मंजूर किए? – 2700 करोड़
हमीरपुर-मंडी, पांवटा-गुंमा फेडज सड़कों को डबल लेन बनाने के लिए किस देश की तकनीक को इस्तेमाल किया जाएगा? – जापान
हमीरपुर-मंडी, पांवटा-गुंमा फेडज सड़कों को डबल लेन बनाने के लिए 50 फ़ीसदी वित्त किसके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा? – वर्ल्ड बैंक