National & world Current Affairs

30-04-2020

मेडिसिन मेकर पावर लिस्ट 2020 में शीर्ष 20 वैश्विक नेताओं में किस भारतीय को शामिल किया गया है?  –  किरण मजूमदार-शॉ

घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा कितना रहने का अनुमान लगाया है – 4.4%

पंजाब के करीब 80 हजार पुलिसकर्मियों द्वारा किस वीर पुलिस जवान के नाम का वेज लगाया? –  हरजीत सिंह (12 अप्रैल 2020 को पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगो ने पुलिस अफसर हरजीत सिंह पर तलवार से हमला कर कलाई काट दी थी)

मैं भी हरजीत सिंह” अभियान किस राज्य के पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया? पंजाब

भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा वेंटिलेटर है? – तमिलनाडु (करीब 2,985)

भारत की किस आईटी फर्म ने ‘कोरोना वॉरियर्स’ नाम से फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए एक ऑनलाइन सेल्फ-सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया है? टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

सार्क संगठन का मुख्यालय कहां पर है? – काठमांडू, नेपाल (सदस्य देश– 08  अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका।)

24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर, जम्मू और कश्मीर (J & K) केंद्रशासित प्रदेश-UT और ओडिशा (राज्य) की तीन पंचायतों ने अलग-अलग श्रेणियों के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। यह उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *