किस महान भारतीय खिलाड़ी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया – एम.सी. (मैरीकोम 6 बार की मुक्केबाजी विश्व चैंपियन एम.सी. मैरीकोम को ‘पद्मविभूषण’ से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है)
29 जनवरी 1780 में भारत का पहला समाचार पत्र बंगाल गजट किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था – जेम्स अगस्त हिकी
हाल ही में नेपाल की संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया – अग्नि प्रसाद सापकोटा
राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन 2020 का आयोजन किस शहर में किया गया – कोणार्क
भारत की पहली जलमग्न मेट्रो किस राज्य द्वारा तैयार की जा रही है – कोलकाता
हाल ही में रूस और किस देश के बीच नई दिल्ली में गंगा-वोल्गा वार्ता का आयोजन किया गया – भारत
‘शिव भोजन योजना’ को हाल ही में किस राज्य ने लांच किया– महाराष्ट्र
वह देश जिसने हाल ही में पहली बार आधिकारिक तौर पर अपने नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं – इज़रायल