National & world Current Affairs

30-दिसंबर-2018

भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन द्वीपों का नाम बदलने का ऐलान किया है। पीएम मोदी  ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा तिरंगा फहराए जाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए रोज द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने नील द्वीप का नाम शहीद द्वीप रखने और हैवलॉक द्वीप का नाम स्वराज द्वीप रखने का ऐलान किया।

देश के गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा होंगे। इस वर्ष हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं और इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं।  पूज्य बापू व दक्षिण अफ्रीका का एक अटूट संबंध था।

बांग्ला फिल्मों के मशहूर फिल्ममेकर मृणाल सेन का  निधन हो गया है। वह 95 साल के थे। साल 2005 में भारत सरकार ने उनको पद्म विभूषण और 2005 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया था।

थाईलैंड की गुफा में बाढ़ में फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के खिलाडि़यों को बचाव कार्य के दौरान गुफा में फंसे बच्चों और कोच तक सबसे पहले पहुंचने वाले गोताखोरों रिचर्ड स्टैन्टन और जॉन वॉलेन्थन को देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ वीरता पुरस्कार जॉर्ज मेडल से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *