ब्राजील के नए राष्ट्रपति जेर बोलसोनारों बनेl
ड्राइवर फॉर्मूला वन के इतिहास में ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार विश्व विजेता बनने के साथ ही खास उपलब्धि अपने नाम कर लीl Ref.30A14
13 वे वर्षिक भारत-जापान सालाना बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 32 समझौतों पर हस्ताक्षर किएl Ref.30J01
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 100 करोड़ की लागत से देश में विकसित और ऊर्जा बचाने वाली ट्रेन-18 का लोकार्पण किया गयाl यह भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन हैl Ref.30J08
राजेंद्र कृषि बीवी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दयाराम को मशरूम मैन के नाम से जाना जाता हैl Ref.30J08
राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है – चंबाघाट सोलन इस संस्थान द्वारा 25 से ₹30 की कीमत से रेडी टू फ्रूट नामक बैग तैयार किया गया हैlजो लगभग 20 दिन में 800 ग्राम मशरूम का उत्पादन करता हैl Ref.30J08
देहरादून, उत्तराखंड की पहली उद्यमी हिरेशा वर्मा “प्रोग्रेसिव मशरूम ग्रोवर अवार्ड” पाने वाली देश की पहली महिला हैl Ref.30J08
30 अक्टूबर 1945 को भारत ब्रिटिश उपनिवेश होने के बावजूद संयुक्त राष्ट्र का एक संस्थापक सदस्य बना थाl Ref.30A10