National & world Current Affairs

29-12-2019

भारतीय थल सेना के अगले प्रमुख होंगे  – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

करीब एक दशक बाद जासूसी के आरोप से बेदाग निकल इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायण को किस राज्य सरकार द्वारा 1.3 करोड रुपए मुआवजा दिया जाएगा – केरल सरकार

बेंजामिन नेतन्याहू किस देश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार है – इजरायल

बेंजामिन नेतन्याहू कि राजनीतिक दल का नाम है – लिकुड पार्टी

आईटी कानून भारतीय संसद ने पारित कर कब लागू किया था – 17 अक्टूबर 2000

29 दिसंबर को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप मे कौन शपथ लेगा – हेमंत सोरेन

भारतीय वाणिज्य और उद्द्योग मण्डल (एसोचैम) के नए अध्यक्ष के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है – निरंजन हीरानन्दानी

2019 का यूनिसेफ पुरस्कार किस जिले ने जीता है – कामारेड्डी

2019 का यूनिसेफ का पुरस्कार तेलंगाना के कामारेड्डी जिले ने पुरस्कार जीता है। वर्तमान मे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव व राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *