ऊना जिला में स्थित महत्वपूर्ण क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है – औद्योगीकरण
लाहौल से मणिमहेश यात्रा किस जोत से होकर करनी पड़ती है – कुगती जोत
लाहौल स्पीति से मणिमहेश यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं जब सुरक्षित व सफलतापूर्वक अपने घर पहुंच जाते हैं तो उनके घर में किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है – डणी जातर
CSIR इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोसोर्स टैक्नोलॉजी कहां पर है – पालमपुर
15 सितंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में किन दो टीमों के बीच T20 मैच का आयोजन होगा – भारत और दक्षिण अफ्रीका
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता अभियान एवं अन्य गतिविधियों के शानदार क्रियान्वयन के लिए मंडी, शिमला और सिरमौर जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।
राजधानी से सटे जाठियादेवी में सैटेलाइट टाउनशिप बनाने के लिए सिंगापुर सरकार की एजेंसी के साथ हिमाचल का करार खत्म कर दिया। प्रदेश सरकार द्वारा टाउनशिप निर्माण के लिए किसी जिम्मेदारी दी है – हिमुडा