दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के नाम पर किस पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी – ‘संस्कृत श्री’
पुरस्कार के तहत महिला को प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये नकद दिया जाएगा।
भारत की पहली महिला विधायक बनने का गौरव किस महिला को प्राप्त है – डा. मुथुलक्ष्मी
मुथुलक्ष्मी तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में सर्जन के रूप में काम करने वाली पहली महिला भी थीं।
भारत और म्यांमार ने अपने सैन्य संबंधों को बढ़ाने और सामरिक सुरक्षा के लिहाज से रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। Ref.A
हाल ही में किस यूरोपीय देश में खोजकर्ताओं को 200 से अधिक हिरण मृत मिले हैं – नार्वे Ref.A