हाल ही में बास्केटबॉल के किस अमेरिकी लीजेंड खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई – कोबे ब्रायंट
बोडोलैंड विभाग किस राज्य से संबंधित है – असम
असम के मुख्यमंत्री कौन है – सर्वदानंद सोनोवाल
हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह “भारत सरकार-असम-बोडो” प्रतिनिधियों के बीच की समस्या को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता हुआ – बोडोलैंड विवाद का अंत
भारत का सबसे बड़ा एलपीजी लिक्विफाइड नेचुरल गैस आपूर्तिकर्ता देश कौन सा है – कतर
अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में आयोजित 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में किस नवोदित का गायिका द्वारा पांच पुरस्कार जीते – 18 वर्ष की गायिका बिली एलिश
किस वर्ष मे केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तमिलनाडु के थेनी ज़िले में एक न्यूट्रिनो वेधशाला की स्थापना संबंधी परियोजना को मंज़ूरी दी गई थी – वर्ष 2015
नेपाल में आयोजित होने वाले सागरमाथा संबाद का थीम क्या है – Climate Change, Mountains and the Future of the Humanity
Quick Facts –
South Asian Association for Regional Cooperation – SAARC दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है।
SAARC – में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। 2007 से पहले सार्क के सात सदस्य थे, अप्रैल 2007 में सार्क के 14वें शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान इसका आठवाँ सदस्य बन गया था।
सार्क की स्थापना 8 दिसंबर, 1985 को हुई थी और इसका मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में है। सार्क का प्रथम सम्मेलन ढाका में दिसंबर 1985 में हुआ था।
प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सार्क दिवस मनाया जाता है।