National & world Current Affairs

29-01-2019

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (41 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) के बेहतरीन अर्द्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर लीI  शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। Ref.D

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को सरकारी खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का अध्ययन करने एक उच्च स्तरीय दल थाईलैण्ड जायेगाI Ref.D

हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोडानी ने पाकिस्तान में इस समुदाय की पहली न्यायाधीश नियुक्त होने का श्रेय हासिल किया है। हिंदू समुदाय से पाकिस्तान में पहले जज के रूप में जाने-माने न्यायाधीश राना भगवानदास नियुक्त हुए थे। Ref.D

ब्रांड टाटा का मूल्य 37 फीसदी इजाफे के साथ 19.5 अरब डालर का हो गया है। इसके साथ ही समूह दुनिया के टॉप 100 ब्रांड में शामिल हो गया।  Ref.D

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे दुनिया का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना हुआ है। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पहली बार 2014 में अंतरराष्ट्रीय यातायात में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के तौर पर लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पछाड़ा था। Ref.D

हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के शोधकर्ताओं ने किस वायरस की दवा खोजने में उल्लेखनीय प्रगति की है – जिका वायरस (जीका वायरस का वाहक मच्छर है यह फ्लेवीवायरस जीन से संबद्ध पेथोजेन  हैl Ref.29J
नागालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के किस निजी यूनिवर्सिटी में उप कुलपति के पद पर कार्यरत है –  एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला Ref.29J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *