National & world Current Affairs

29-September-2018

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का अहम फैसला सुनाया, यह मंदिर भारत की किस राज्य में स्थित है – केरला Ref.29J01

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सभी को धार्मिक आस्था और पूजा-अर्चना का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है – अनुच्छेद 25(1) के तहत    Ref.29J01

कनाडा की संसद ने म्यांमार की नेता आंग सान सू की मानद नागरिकता को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दियाl शांति में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू को वर्ष 2007 में कनाडाई नागरिकता दी गई थीl  Ref.29A16

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जज के लिए नामित न्यायाधीश ब्रेट एम. कैवनाग पर किस महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है – क्रिस्टीन फोर्ड  Ref.29A16

श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी के बीच रोपवे के लिए किन दो राज्यों की सरकारों के बीच में सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए – पंजाब और हिमाचल प्रदेश

(यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत स्थापित किया जाएगाl इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 3 वर्ष का समय लगेगा)   Ref.29J01

भारत में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस कब मनाया गया – 29 सितंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *