13वे भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी के साथ विभिन्न मुद्दों पर गहन चिंतन कियाl Ref.29J01
29 अक्टूबर 1863 में 18 देशों ने जिनेवा में रेडक्रॉस का गठन किया थाl यह संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल इमरजेंसी में मदद करती हैl स्विस कारोबारी हेनरी ड्यूनेट द्वारा इसकी स्थापना की थीl यह संस्था वर्तमान में 1.7 करोड स्वयंसेवकों के साथ 80 देशों में काम कर रही हैl इसका मुख्यालय स्विजरलैंड के जिनेवा में स्थित हैl हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता हैl Ref.29J10
29 अक्टूबर 1969 को पहली बार एक कंप्यूटर से दूसरे तक सूचनाएं भेजी गई थीl इस नेटवर्क का नाम अपार्टनेट थाl इस नेटवर्क को अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने विश्वविद्यालयों और रिसर्च लैब के लिए तैयार किया थाl Ref.29J11