हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 में किसने टॉप किया – निशांत ठाकुर, जिला मंडी
तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के निजी चिकित्सक, कैंसर का उपचार करने वाले पदम श्री पुरस्कार प्राप्त किस व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया – डॉक्टर यशी ढोडेन
हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की 112 ग्रामीण सड़कों के लिए कितने करोड पर धनराशि मंजूर की – 964.25 करोड़
देश का प्रथम फल संग्रहालय हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है – मंडी
कन्दौर पुल जो कि बिलासपुर जिला में बनाया गया है, किस नदी पर स्थित है? – सतलुज