G7 सम्मेलन का आयोजन कहां पर हुआ – बारिट्ज, फ्रांस
राजस्थान के किस कॉलेज में रैकिंग का मामला सामने आया है – पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज
समाज सेवा की मिसाल और संत की उपाधि से विभूषित मदर टेरेसा की जयंती अपनाई गई – 109वीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है – बोरिस जॉनसन
विश्व का सबसे छोटा युद्ध लड़ा गया था – 1896 में ब्रिटेन और जंजीबार के बीच
इंडोनेशिया की राजधानी है- जकार्ता
कजाकिस्तान की राजधानी है – नूर सुल्तान
(कजाकिस्तान में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के नाम अस्ताना से नूर सुल्तान रख दिया गया)
26 अगस्त 1910 को मैसीडोनिया में जन्म, 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना, 1979 में नोबेल पुरस्कार, 1980 में भारत रतन।
ताशकंद समझौते के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था उसके बाद भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन बने थे – गुलजारी लाल नंदा
ताशकंद समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच 10 जनवरी 1966 को हुआ एक शांति समझौता था।
ताशकंद समझौता संयुक्त रूप से प्रकाशित हुआ था। ‘ताशकंद सम्मेलन‘ सोवियत रूस के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित किया गया था।
भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खां थेl
ताशकन्द उज़बेकिस्तान की राजधानी है।
ऑस्ट्रेलियाई लेखक एवं राजनीतिक टीकाकार यांग हेन्ग्जून को चीन में जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गयाl
फ्रांस में आयोजित जी-7 सम्मेलन के सभी देश अमेजन के जंगलों में लगी आग पर 30 लाख यूरो (22 लाख अमेरिकी डॉलर, करीब 158 करोड़ भारतीय रुपया) खर्च करने को राजी हो गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन के दौरे पर राजधानी मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया।