उत्तर प्रदेश के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है – आनंदी पटेल
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, असम के प्रख्यात गायक भूपेन हजारिका और सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को आठ अगस्त को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न‘ से नवाजा जाएगा।
25 जनवरी 2019 को तीनों हस्तियों के नामों की घोषणा के बाद अब तक कितनी महान हस्तियों को भारत रत्न से नवाजा जा चुका है – 48 Ref.A
आईपीएस अधिकारी वीके जौहरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। Ref.A
मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष डॉनकूपर रॉय का गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। Ref.A
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पहली बार (किसी भी राष्ट्रपति द्वारा) किन तीन अफ्रीकी राष्ट्रों की यात्रा की – बेनिन, गाम्बिया और गिनी (इन तीन देशों में भारत के किसी भी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है) Ref.A
‘डेमोक्रेसी इन पेरिल : डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका’
(Democracy In Peril: Donald Trump’s America ) पुस्तक के लेखक कौन है – एलन फ्राइडमैन Ref.A
मशहूर भारतीय रेत कलाकार एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक को अमेरिका में ‘सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल’ में ‘पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। Ref.A
हाल ही में भारत के किस अर्धसैनिक बल द्वारा 81वां स्थापना दिवस मनाया गया – CRPF
1939 में क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में यह बल अस्तित्व में आया था। 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कानून बनने पर यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बन गया। Ref.A
वरिष्ठ नौकरशाह एवं पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गयाl Ref.A
भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत ट्रंप प्रशासन ने भारत के सैन्य मालवाहक विमान सी-17 को सहयोग देने के लिए चार अरब की विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने के अपने फैसले से कांग्रेस को अवगत कराया। Ref.A
चीन के साथ काठमांडू में नेपाल के तामाकोशी-3 घरेलू पनबिजली परियोजना के संयुक्त विकास का ढांचागत समझौता हुआ। Ref.A
जॉर्डन के अकाबा में दुनिया का पहला अंडरवाटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है। Ref.A