हिस्सेदारी किस कंपनी को बेच रही है – सिंगापुर की क्यूब हाईवे Ref.A

भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 (फेओआ) 

भारत ने स्वदेश में विकसित परमाणु क्षमता युक्त मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय का ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच कॉम्प्लेक्स-तृतीय से मोबाइल लांचर द्वारा सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम हैl Ref.A

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पीके सैकिया की अध्यक्षता में राज्य लोकायुक्त का गठन कर दिया। Ref.A

लोकसभा में केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षक के कॉडर में आरक्षण) विधेयक 2019 पेश किया गया। Ref.A

लोकसभा में भारतीय आयुर्विज्ञान संशोधन विधेयक 2019 पेश किया गया। Ref.A

बिजली मंत्री आरके सिंह ने सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए तीन सदस्यीय विवाद समाधान समिति गठित करने को मंजूरी दे दी है। Ref.A

जापान के ओसाका में शुरू हो रहे दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच 5जी, ईरान, व्यापारिक और रक्षा संबंधों पर बातचीत हुई।  Ref.A

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामनेई पर अमेरिका द्वारा अनेक प्रतिबंध लगाए गएl Ref.A

अमेरिका ने भारत को विशेष तरजीह देश की सूची से बाहर कर दिया हैl अमेरिका से आयातित 28 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था।  Ref.A

सैन फ्रांसिस्को ई-सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी शहर बन गया है। Ref.A

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर  में पाकिस्तान का पहला एकलौता सिख स्कूल स्थापित किया जाएगा।  Ref.A

हांगकांग में चीन के नए प्रत्यर्पण कानून के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी है।  Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *