हिमाचल प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश में खैनी तथा गुटखा बेचने वालों को कितने जुर्माने का प्रावधान किया गया है? – 6 महीने की सजा व 2 लाख रुपये जुर्माना
चिडगांव तहसील किस जिला में स्थित है? – शिमला
कमलाह किला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? – मंडी
मंडी स्टेट एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी – स्वामी पूर्णा चंद
केंद्रीय आलू संस्थान हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – शिमला
पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – लाहौल स्पीति