विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा कौन सा अभियान शुरू किया गया है? – #MyBookMyFriend
कोविड-19 महामारी के बीच, कार्यालयों में फाइलों की डिजिटल आवाजाही में सक्षम करने के लिए किस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा-ई-कार्यालय नामक एक ई-ऑफिस एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
विश्व खेल 2022 के 11वीं संस्करण का आयोजन कहां पर किया जाएगा? – अमेरिका
शांति के लिए बहुपक्षीय और कूटनीति हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है – 24 अप्रैल
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है? – 26 अप्रैल (Theme – Innovate for a green future)
हाल ही में ग्रीन वाॅटसन का निधन हो गया इनका संबंध किस खेल से है? – क्रिकेट
22 अप्रैल 2020 को स्पेसएक्स द्वारा कितने स्टार लिंक उपग्रह लॉन्च किए? – 60
अंतरराष्ट्रीय बालिका सूचना और संचार प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है? – 23 अप्रैल
भारत का कौन सा राज्य “वर्चुअल कोर्ट” की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना? – उत्तर प्रदेश
किस राज्य जिला प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 दृष्टि पोर्टल लांच किया? – उत्तराखंड
अप्रैल 2020 में भारत में सार्क स्वास्थ्य मंत्रियों के एक वीडियो सम्मेलन में भाग लिया किस देश ने इस सम्मेलन की मेजबानी की? – पाकिस्तान (सार्क देश की स्थापना वर्ष 1985 हुई थी। सार्क देश के सदस्य है अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव,नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका)