National & world Current Affairs

28-03-2020

वेल्स के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स किस वायरस से संक्रमित हो गए हैं – कोरोनावायरस

विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day)  कब मनाया जाता है – 24 मार्च

विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस, 2020 की थीम क्या है –  It’s Time

‘क्लारा’, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट, जो Covid-19 को स्वयं जांचने में मदद करता है, किस देश में लांच किया गया – अमेरिका

भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है – सिक्किम

केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कितने करोड रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया – 1.70 लाख करोड़

25 मार्च 2020 को काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किस संगठन ने ली है – इस्लामिक स्टेट (आईएस)

2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन किस शहर में किया जाएगा – पेरिस

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है – 21 मार्च

G-20 नेताओं के आपातकालीन वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश द्वारा की जायेगी –  सऊदी अरब

किस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – मनु डिबंगो

हाल ही में किस देश द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए घर से 200 मीटर की दूरी पर निकलने पर करीब 2.47 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है – इटली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *