हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 17वें अध्यक्ष पर किसकी नियुक्ति हुई – विपिन सिंह परमार
हाल ही में विपिन सिंह परमार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दिया गया। इस इस्तीफे को किसके द्वारा स्वीकार किया गया – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति – डॉ. सीएल चंदन
हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 वर्षों में किस विभाग में सबसे ज्यादा तबादले किए गए – शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश के किस जिला में उत्तर भारत का पहला हिमालयन प्राणी संग्रलय खोला गया – सोलन
हाल ही में हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग और राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में कहां पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया – मनाली
बिलासपुर जिला के तहसील घुमारवीं के पन्याला गांव के हरीमन शर्मा किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है – बागवानी