14 वे हॉकी विश्व कप का आगाज उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से हुआl इस पुरुष हॉकी विश्व कप में कितनी टीमें हिस्सा ले रही है – 16
( भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी तीसरी बार कर रहा है) Ref.28.J
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन है – नरेंद्र बत्रा
उड़ीसा के मुख्यमंत्री कौन है – नवीन पटनायक
उड़ीसा की राजधानी क्या है – भुवनेश्वर (भुवनेश्वर को पूर्व का काशी भी कहा जाता है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि यह एक प्रसिद्ध बौद्ध स्थल भी रहा है। प्राचीन काल में 1000 वर्षों तक बौद्ध धर्म यहां फलता-फूलता रहा है) Ref.28.J
अस्सी के दशक के बेहद कामयाब गायकों में से एक मोहम्मद अजीज का हृदय गति रुकने से कहां पर देहांत हो गया – मुंबई Ref.28J
G-20 बैठक कहां पर आयोजित हुई – अर्जेंटीना