हिमाचल प्रदेश के जानेमाने गायक प्रताप चंद शर्मा का निधन हो गया हैl “जीना कांगड़े दा” जैसे गानो के रचियता को 27- अक्टूबर-1974 को हिमाचल साहित्यकार परिषद द्वारा सम्मानित किया थाl Ref.28.J
हिमाचल प्रदेश की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी कहां पर स्थापित की गई है – नेरचौक (इस यूनिवर्सिटी का नाम अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी रखा गया है) Ref.28.D
हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कौन है – डॉक्टर डेजी ठाकुर Ref. 28.D
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बनने वाले क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति किसे बनाया गया है- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सिकंदर को ही अतिरिक्त कुलपति का कार्यभार सौंपा गया हैI Ref.28.D
एशिया का पहला न्यूरो साइंस एंड मैटा स्किल्स रिसर्च सेंटर हिमाचल प्रदेश में कहां पर खोला गया है – सोलन Ref.28D