HP Current Affairs

28-अक्टूबर-2018

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 154 नादौन-जोगेंद्रनगर के 127 किलोमीटर हिस्से को इको फ्रेंडली बनाया जाएगाI यह हिमाचल प्रदेश का पहला ईको फ्रेंडली फोरलेन बनेगा। Ref.28J

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के चनौर को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मंजूरी का मामला केंद्र को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद चनौर औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Ref.28A

हिमाचल प्रदेश में विश्व बैंक की सहायता से 1134 करोड़ का बागवानी विकास का प्रोजेक्ट दस साल की अवधि के लिए चलाया गया है। Ref.28A

बर्फीले क्षेत्रों में पैदा होने वाली गुच्छी चिंतपूर्णी क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला समनोली में भी मिली हैIइस गुच्छी का टेस्ट सोलन के चंबाघाट स्थित लैब, नौणी विश्वविद्यालय या फिर पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में करवाया जाएगाI Ref.28D

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा का उद्घाटन दो नवंबर, 1978 को तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने किया था। देश के 24 सैनिक स्कूलों की लिस्ट में शुमार है। यह देश का 18वां सैनिक स्कूल है। Ref.28D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *