National & world Current Affairs

28-अक्टूबर-2018

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को को अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। Ref.28D

कर्नाटक के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे प्रत्याशी के तौर पर शिमोगा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के सुपुत्र बी वाई राघवेंद्र(45) इस उपचुनाव में भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, मधु बंगारप्पा जो पूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटे हैं वो भी शिमोगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम एस बंगारप्पा कांग्रेस का दामन छोड़ जेडी(एस) में शामिल हो गये थे। बंगारप्पा के बेटे को कांग्रेस- जेडी(एस) के गठबंधन की ओर से चुनाव में उतारा गया है। Ref.28A

भारत के गोवा में अगले वर्ष मार्च तक फैशन म्यूजियम (संग्रहालय) खुल जाएगा। इसके लिए करीब 450 वर्ष पुराने एक घर को विश्वस्तरीय फैशन म्यूजियम के रूप में बदला जाएगा। यह म्यूजियम वैश्विक संस्था इंटरनेशनल कमेटी ऑफ म्यूजियोलॉजी से जुड़ा होगा। Ref.28J

उत्तरी मरियाना द्वीप पर युतु तूफान ने भारी तबाही मचाही है। भीषण तूफान के कारण यहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। Ref.28A

बहामस के उत्तरी द्वीप ‘ग्रैंड बहामा‘ में 51 वर्षीय बहादुर गोताखोर रिकार्डो स्टर्ला आवोगाद्रि ने शार्क के मुंह में फंसे हुक को निकालकर एक साहसपूर्ण काम किया। Ref.28A

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी ने बेल्जियम ओपन के अंडर-21 वर्ग में रजत पदक हासिल किया। फाइनल में उन्हें कोरिया की यूजिन किम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि युगल में एंथोनी अमलराज और सानिल शेट्टी ने कांस्य पदक दिलाया। Ref.28A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *