पर्यावरण संरक्षण और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली का चार दिवसीय रिवर राफ्टिंग अभियान का शुभारंभ मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किया गया।
इस संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा के नेतृत्व में 13 सदस्यीय दल मनाली से कांगड़ा के देहरा की पौंग झील तक ब्यास नदी में लगभग 230 किलोमीटर का सफर राफ्टिंग से तय करेगा। यह अभियान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस जिला में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी? – मंडी
सरवन चौधरी, कमलेश कुमारी, रीता देवी, रीना कश्यप भाजपा की महिला विधायक है तथा डलहौजी से कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी है। इस तरह से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 7.3% हो गई।
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान कहां पर है – फेयरलॉन शिमला