HP Current Affairs

27-07-2019

महाराष्ट्र में लागू महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) की तर्ज पर हिमाचल में भी नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाने तैयारी की l मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में लागू ठोस कानून का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लागू करेगी।  Ref.A

हिमाचल सरकार ने कारगिल युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। Ref.A

प्रदेश सरकार कहां पर जल परिवहन सेवा शुरू करने जा रही है – तत्तापानी से कौलडैम (उसके बाद चमेरा, गोबिंदसागर और पोंग डैम में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी) Ref.A

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों का विलय प्री प्राइमरी स्कूलों में करेगी।  Ref.A

13वीं विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से शुरू होगा।

विधानसभा अध्यक्ष – डॉ. राजीव बिंदल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए राज्य के तीन जिलों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। मंडी जिले को एक साल में दूसरी बार जबकि शिमला तथा सिरमौर जिले को पहली बार यह पुरस्कार प्राप्त होगाl Ref.A

मलयेशिया में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत की महिला और पुरुष टीमें विश्व विजेता बन गई हैं।  Ref.A

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्केबाज आशीष शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।  Ref.A

हिमाचल सरकार के प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को भंग करने के फैसले पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। Ref.A

सोलन जिला की कसौली तहसील के गांव सनवारा में स्थानीय बच्चों के लिए एक डे स्कूल और कौशल विकास शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जाएगी।  Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *