National & world Current Affairs

27-05-2020

भारत के किस राज्य द्वारा खेल को उद्योग का दर्जा दिया? – मिजोरम (खेल को उद्योग का दर्जा देने वाला मिजोरम देश का पहला राज्य बन गयाl पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में मिजोरम में खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई हैl मिजोरम ने फुटबाल के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी दिए हैं)

हाल ही में अरित्ज अडुरिज ने खेल जगत से सन्यास लेने की घोषणा की इन का संबंध किस खेल से रहा है?  – फुटबॉल

हाल ही में सैमसंग इंडिया द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विक्रेताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए किस सोशल प्लेटफॉर्म के साथ भागीदारी की? – फेसबुक

अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने चीन की कितनी कंपनियों एवं संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है? –  33

22 मई 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पदभार किसने संभाला? – भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अमेरिका की किस कंपनी को 2.32% की हिस्सेदारी 11367 करोड रुपए में बेची? – KKR (यहां इस कंपनी की एशिया में सबसे बड़ा निवेश है)

टिड्डों के हमले से भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ? – राजस्थान

मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम किस खिलाड़ी के नाम पर रखा जायेगा? – पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलवीर सिंह

सऊदी अरब के विख्यात पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कब हुई थी? – अक्टूबर 2018

भारत की बहु प्रतीक्षित मानव युक्त अंतरिक्ष गगन मिशन के लिए किस देश द्वारा अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है? – रूस

अमेरिका ने कोरोना के कारण किस देश के यात्रियों पर देश में आने पर पाबन्दी लगा दी है? – ब्राजील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *