National & world Current Affairs

27-03-2020

हाल ही में तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले को विभाजित करने के बाद 38वां नया जिला बना। उस जिले का क्या नाम रखा गया है? – मयिलादुथुराई

रिलायंस  फाउंडेशन द्वारा भारत का  पहला COVID- 19 सेंटर किस अस्पताल में बनाया गया है – सेवन -हिल्स अस्पताल

डेब्यूट नोवलिस्ट रुचिका तोमर ने किस उपन्यास के लिए 2020 पीईन/हमिंगवे पुरस्कार जीता है? – ए प्रेयर फॉर ट्रेवलर्स

वॉलमार्ट इंडिया के नए मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा? – समीर अग्रवाल

हाल ही में भारत किस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है – असम

किन दो गणितज्ञों को ‘एबेल पुरस्कार 2020’ से नवाजा गया? – हिलेल फुरस्टेनबर्ग (इजराइल) और ग्रेगरी मारगुलिस (रूस)

किस भारतीय फिल्म निर्माता ने ‘8वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर्यटन सम्मेलन’ में IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 जीता –  ज़ोया अख़्तर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है – बेल्जियम

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए किस दवा की सिफारिश की गयी है – हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन के हुबई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से करीब 90 दिनों बाद लॉक डाउन हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *