National & world Current Affairs

27-02-2020

फरवरी, 2020 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार कौन सा देश बना –  अमेरिका

भारत अमेरिका के बीच कितने करोड रुपए रक्षा करार हुआ है –  तीन अरब करोड

भारत किस देश से एडवांस मिल्ट्री इक्विपमेंट सिस्टम के साथ अपाचे और MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदेगा – अमेरिका

हाल ही में होस्नी मुबारक का निधन हो गया है वे किस देश के राष्ट्रपति थे – मिश्र

हाल ही में गठित “संजीव पुरी विशेषज्ञ समूह” किस क्षेत्र से सम्बंधित है – कृषि निर्यात

हाल ही में खोजी गयी “सी. ग्रेटथनबर्गे” किसकी प्रजाति है –  घोंघा (snail)

भारत द्वारा 2022 में किस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – चंडीगढ़

मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किस तरह की शिक्षा प्रणाली को देखने के लिए विशेष दौरा किया गया – हैपीनेस क्लास

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है – आंध्र प्रदेश

राम निवास गोयल को किस केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है – दिल्ली

हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक किस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है – बांग्लादेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *