पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंक के कई लांच पैड तबाह कर दिए और करीब 350 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में वायुसेना के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल हुए थे। बता दें इस ऑपरेशन के लिए हमारी वायुसेना ने मिराज- 2000 (Mirage 2000) डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट (लड़ाकू विमान) का इस्तेमाल किया है। भारतीय वायुसेना की रीढ़ समझे जाने वाले मिराज-2000 लड़ाकू विमान डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक करने की क्षमता रखते हैं। मिराज-2000 विमान फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया है। यह वही कंपनी है, जिसने राफेल को बनाया है
पाक के विदेश मंत्री – शाह महमूद कुरैशी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आर्थिक भगौड़े नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल जय अनुसंधान बायोटेक मिशन समेत पाँच मिशन शुरू किये। स्वर्गीय वाजपेयी ने विज्ञान की महत्ता समझते हुये ‘जय जवान, जय किसान’ के साथ जय विज्ञान जोड़ा था। इसलिए, उनके नाम पर ये पाँच मिशन लॉन्च किये गये हैं। इनमें अटल जय अनुसंधान जैव प्रौद्योगिकी मिशन, एंटी माइक्रोबियल रेसिस्टेंस मिशन, टीका विकास कार्यक्रम, स्वच्छ उर्जा मिशन और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए अटल गर्भ मिशन शामिल हैं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए को दो साल का प्रतिबंध लगा दिया।
Ref.27D.ALL