National & world Current Affairs

27-अक्टूबर-2018

स्वदेश में पुनर्निर्मित एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान नासिक स्थित वायुसेना के ओझर बेस रिपेयर डिपो में भारतीय वायुसेना को सौंपा गया। देश की रक्षा में उतरने वाला यह पहला ऐसा विमान है, जो पूरी तरह से भारत में निर्मित है।  Ref.27A

दुनिया भर को योग सिखाने वाला भारत अब प्रशिक्षकों को तैयार भी करेगा। इसके लिए आयुष मंत्रालय ने योग प्रमाणन बोर्ड का गठन कर दिया है। नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के तहत यह बोर्ड योग कोर्सों के लिए मान्यता देगा। Ref.27A

श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री के पद पर वापसी की। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने उन्हें शपद दिलाईl यूपीएफए ने प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया हैl गठबंधन सरकार का गठन 2015 में हुआ था, जब सिरिसेना विक्रमसिंघे के समर्थन के साथ राष्ट्रपति चुने गए थेl Ref.27A

भारत के सौरव कोठारी ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर डब्ल्यूबीएल विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2018 का खिताब अपने नाम कियाl Ref.27A

देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई के मुखिया आलोक वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए किसकी नियुक्ति की गई है – सेवानिवृत्त जज एके पटनायक Ref.27J01

वर्ष 2018 का संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार किसे दिया गया पाकिस्तान की मरहूम मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील आस्मां जहांगीर सहित चार लोगों को दिया गयाl Ref.27J11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *