HP Current Affairs

27-अक्टूबर-2018

शीत मरुस्थल जनजातियों जिला लाहौल स्पीति की बेटी एवं नन्ही पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर को राष्ट्रीय ग्रीन ब्रांड एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैl यह अवॉर्ड कल्पना ठाकुर को नाहन में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित फेस्टिवल में दिया गयाl Ref.27J04

शिमला का नाम श्यामला देवी, धर्मशाला की मैक्लोडगंज का नाम भागसुनाग तथा डलहौजी का नाम सुभाष नगर करने की मांग जोरों से उठ रही हैl

हिमाचल प्रदेश में बह रही सतलुज नदी को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने नेशनल वाटर वे घोषित कर दिया है। अब राज्य की यह नदी देश की उन 111 नदियों में शामिल हो गई है, जिन्हें नेशनल वाटर वे का दर्जा मिला है। Ref.27A

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल में राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को एक योजना के तहत लाकर ‘हिम केयर’ नाम दिया जाएगा। Ref.27A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *