शीत मरुस्थल जनजातियों जिला लाहौल स्पीति की बेटी एवं नन्ही पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर को राष्ट्रीय ग्रीन ब्रांड एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैl यह अवॉर्ड कल्पना ठाकुर को नाहन में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित फेस्टिवल में दिया गयाl Ref.27J04
शिमला का नाम श्यामला देवी, धर्मशाला की मैक्लोडगंज का नाम भागसुनाग तथा डलहौजी का नाम सुभाष नगर करने की मांग जोरों से उठ रही हैl
हिमाचल प्रदेश में बह रही सतलुज नदी को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने नेशनल वाटर वे घोषित कर दिया है। अब राज्य की यह नदी देश की उन 111 नदियों में शामिल हो गई है, जिन्हें नेशनल वाटर वे का दर्जा मिला है। Ref.27A
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल में राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को एक योजना के तहत लाकर ‘हिम केयर’ नाम दिया जाएगा। Ref.27A