HP Current Affairs

26-10-2019

सिरमौर जिला के पच्छाद से विधानसभा उपचुनाव में कौन विजय रहा – भाजपा की रीना कश्यप (भाजपा की रीना कश्यप 2808 मतों से विजयी हुई  हैं।)

हिमाचल की पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज करने वाली भाजपा उम्मीदवार रीना कश्यप पहली महिला विधायक बनी। रीना सिरमौर जिले में विधायक बनने वाली दूसरी महिला हैं। नाहन निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के नाम पहली विधायक बनने का रिकॉर्ड है।

धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में कौन विजई रहे। – भाजपा के विशाल नैहरिया (धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंद्र कर्ण की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल पड़े 52,939 वोट का छठा हिस्सा भी नहीं मिल पाया। भाजपा ने धर्मशाला उपचुनाव में 6758 वोट से जीत दर्ज की है।)

गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने के लिए रेहडी फड़ी वालों को किस जिला के उपायुक्त द्वारा गुड फूड गुड मूड अभियान के तहत काम करने के निर्देश दिए – मंडी

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा में कितनी महिला विधायक है? – 5

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सबसे युवा विधायक शिमला ग्रामीण से 29 वर्षीय विक्रमादित्य है। महिलाओं में सबसे युवा विधायक 34 वर्षीय रीना कश्यप है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *