HP Current Affairs

26-02-2019

मंडी जिला की सूरजमणि किसके लिए प्रसिद्ध है – शहनाईवादक  (इनको अमेरिका की एक संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया है) Ref.25A
मंडी जिला के प्रसिद्ध देवता देव हुरंग नारायण के वजीर का दर्जा किस देवता को प्राप्त है –  चौहारघाटी के प्रमुख देवता देव पाशाकोट जी   Ref.25A
हिमाचल प्रदेश में कितने नए अटल आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे – 10
प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विकास एवं रोड सेफ्टी काउंसिल का पुनर्गठन किया गया हैl इसका अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है –  परिवहन मंत्री श्री गोविंद ठाकुर    Ref.26J
हिमाचल में 17, 000 करोड रुपए के निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन कियाl प्रदेश के करीब 40 हजार युवाओं को नौकरी के नवीन अवसर पैदा होंगेl  Ref.26A
हिमाचल प्रदेश को मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना हिम केयर तथा पर्यटन के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से नवाजा गया हैl Ref.26D
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है – 18 से 40 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *