National & world Current Affairs

26-02-2019

लॉस एंजिल्स में आयोजित 91 वे ऑस्कर पुरस्कार में उत्तर प्रदेश के हापुड़ की लड़कियों पर बनी डॉक्यूमेंट्री “पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस” को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट सैनी के तहत ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गयाl भारतीय निर्माता गुनीत मोंगा का प्रोडक्शन हाउस सीखिया एंटरटेनमेंट्स का सहनिर्माता हl इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला थाl  Ref.25J
अनुच्छेद 35 ए क्या है – जम्मू कश्मीर के स्थाई निवासीयों को विशेषाधिकार देने वाला अनुच्छेदl
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास तैयार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक  25 फरवरी 2019 को राष्ट्र को समर्पित किया हैl
फिल्म जगत के सबसे बड़े ऑस्कर अवॉर्ड के 91वे संस्करण में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है –  ग्रीन बुक
दुनियाभर में मशहूर रहे बैंड क्वीन पर बनी फिल्म “बोहिमिया रैपसोडी” ने सर्वाधिक चार पुरस्कार जीतेl
रामी मलेक को “बोहेमिया रैपसोडी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार दिया गयाl
ओलिविया कोलमन को “द फेवरेट” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गयाl
अमेरिका की अभिनेत्री और गायिका लेडी गागा को “ए स्टार इज बोर्न” के गाने “शैलो” के लिए बेस्ट ओरिजिनल सोंग का पुरस्कार मिलाl इसके साथ ही गागा एक ही साल में ऑस्कर, ग्रैमी, गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा जीतने वाली पहली शख्सियत बन गईl  Ref.25J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *