National & world Current Affairs

26-नवंबर-2018

केंद्र सरकार ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में गुरु नानक की जयंती को बड़े तौर पर मनाने का फैसला किया हैI करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया – उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 550वीं जयंती 2019 में मनाई जाएगी)
वर्ष 2008 के मुंबई पर हुए हमले की कौन सी बरसी बनाई गई – दसवीं (26 नवंबर 2008 को मुंबई में समुद्र के रास्ते दाखिल हुए,पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी थी। सुप्रसिद्ध ताज होटल को जला दिया था।)
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ में ‘रन फाॅर फन’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
भारत-बांग्लादेश के बीच नदी मार्ग से कारगो सेवा के सफल परीक्षण के बाद अब दोनों देशों के बीच नदी के रास्ते क्रूज सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।  यह भारत-बांग्लादेश के लिए पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। जहाज कोलकाता से नदी मार्ग से सुंदरवन होते हुए बांग्लादेश जाएगा और वहां से भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र का रुख करेगा।   Ref.26J
राजाजी नेशनल पार्क, जो एशियाई हाथियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। राजाजी नेशनल पार्क का टाइगर रिजर्व भी पिछले कई सालों से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। एशियाई हाथियों की इस प्रमुख सैरगाह में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है।    करीब साढ़े तीन साल पहले रिजर्व के गठन के वक्त यहां केवल 13 बाघ थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 34 से ज्यादा हो गई है।  Ref.26A
यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने रविवार को ऐतिहासिक ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी। ईयू के सदस्य देशों के 27 नेताओं ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात के बाद ब्रेक्जिट समझौते का समर्थन करते हुए इसको मंजूरी दे दी।   Ref.26A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *