National & world Current Affairs

25-07-2019

राज्यसभा ने पॉक्सो संशोधन विधेयक पारित कर दिया जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को परिभाषित करते हुए बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में मृत्यु दंड का भी प्रावधान किया गया है।  Ref.A

चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग के बाद भारत देश के पहले सिमुलेटेड (नकली) अंतरिक्ष युद्धाभ्यास आयोजित करने जा रहा है। इस दो दिवसीय युद्धाभ्यास को “IndSpaceEx” नाम दिया गया है। Ref.A

सीनियर राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम विजेता बनी है। फाइनल मुकाबले में पूर्व विजेता रही हरियाणा की टीम को हराकर हिमाचल ने खिताब अपने नाम कर लिया। Ref.A

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विंबलडन युगल चैंपियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में निधन हो गया। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *