National & world Current Affairs

25-06-2019

हजारों करोड रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मुहावरे हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने किस देश की नागरिकता ग्रहण की थी – कैरेबियाई देश एंटीगुआ Ref.J

Healthy States, Progressive India” रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई – नीति आयोग Ref.J

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन कौन है – राजीव कुमार

नीति आयोग के सीईओ कौन है – अमिताभ कांत

नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स 2019 के अनुसार केरल पहले नंबर पर, आंध्र प्रदेश दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे, गुजरात चौथे, पंजाब पांचवें तथा हिमाचल प्रदेश छठे नंबर पर हैl Ref.J

भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ईरान से तेल निर्यात, भारत रूस के बीच एस-400 समझौते, व्यापार, पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में ट्रंप की महत्वाकांक्षी योजना समेत कई मुद्दों के सुलझने पर सहमति बन सकती हैंl Ref.A

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।  Ref.A

भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 2023 में होने वाले सत्र की मुंबई में मेजबानी करने के लिए अपना दावा पेश किया। इस सत्र में 2030 शीतकालीन ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव किया जा सकता है।  Ref.A

2026 विंटर ओलंपिक का आयोजन इटली का मिलान और कॉर्टिना शहर करेगा।  Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *