हिमाचल प्रदेश से पहली बार किस व्यक्ति का राष्ट्रीय जहाजरानी बोर्ड के लिए सदस्य के रूप में चयन हुआ है – कांगड़ा जिला के कैप्टन संजय पाराशर
कोरोना संक्रमण के बीच विश्व बैंक ने प्रदेश की प्रमुख सड़कों के मरम्मत कार्य व आधुनिकीकरण के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा कितनी धनराशि स्वीकृत की है – 585 करोड़
डल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – कांगड़ा
किस झील को मिनी मणिमहेश के नाम से भी जाना जाता है – डल झील
कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कितने महीने का मास्टर प्लान तैयार किया है – 8 महीने
वर्ष 2019-20 के लिए 900 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगभग 800 किलोमीटर सड़कों का ही निर्माण किया जा सका है। वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4960 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 1666 करोड़ रुपए का वित्तीय आबंटन किया गया है।