National & world Current Affairs

25-03-2020

किस देश द्वारा कोरोना वायरस के लिए जॉब रिटेंशन स्कीम नाम से एक योजना शुरू की है – ब्रिटेन

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कौन सी टास्क फोर्स गठित की है – कोविड 19 इकोनामिक रिस्पांस टास्क फोर्स

हाल ही में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने – शिवराज सिंह चौहान

भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के व्यापक खतरे को देखते हुए देश में पहली बार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विधायक दल का नेता चुना गया –  मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर  रखते हुए भारतीय संसद का बजट सत्र कितने दिन पहले ही स्थगित करना पड़ा – 11 दिन

विश्व क्षय दिवस कब मनाया जाता है – 24 मार्च

किस वर्ष भारत का पड़ोसी देश भूटान पहली बार आधिकारिक तौर पर लोकतांत्रिक देश बना था –  वर्ष 2008

विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है? – 23 मार्च

23 मार्च 2020 को मनाए गए विश्व मौसम विज्ञान दिवस विषय (थीम) क्या था? – जलवायु परिवर्तन और पानी

प्रत्येक वर्ष भारत में शहीद दिवस कब मनाया जाता है? –  23 मार्च (23 मार्च 1931 को तीन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को ब्रिटिश सरकार द्वारा लाहौर जेल में फांसी पर लटकाया गया था)

हाल ही में प्रदीप कुमार बनर्जी का कोलकाता में निधन हो गया। वह किस खेल से संबंधित थे? – फुटबॉल

कौन सा देश विश्व शहर शिखर सम्मेलन (डब्लू सी एस) 2020 की मेजबानी करेगा? – सिंगापुर (थीम – जीवंत और स्थायी शहर: एक बाधित दुनिया को अपनाना)

सिंगापुर में विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2020 कब आयोजित है? – 5 जुलाई  से लेकर 9 जुलाई तक

गूगल क्लाउड इंडिया के नए प्रबंध संचालक (एम डी) किसे नियुक्त किया गया है? – करण बाजवा

भारत सरकार द्वारा 11 और 12 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस शिखर सम्मेलन का क्या नाम है? – RAISE 2020

प्रदूषण ट्रैकर आइक्यू एयर (IQ Air) और ग्रीन पीस द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 में सबसे अधिक प्रदूषित देश कौन सा है? – बांग्लादेश (इस रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर पाकिस्तान, तीसरे पर मंगोलिया, चौथे पर अफगानिस्तान तथा भारत पांचवें नंबर पर है।)

कोरोना वायरस का संक्रमण मानव शरीर के किस अंग को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाता है –  फेफड़ों

अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र कौन सा राज्य बना हुआ है – न्यूयॉर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *