हाल ही में किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई – असम
भारत के 22वें विधि आयोग का कार्यकाल कितने वर्ष का होगा – 3 वर्ष
लियोनेल मेसी और किसको संयुक्त रूप से ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020’ का पुरस्कार जीत लिया है – लुइस हैमिल्टन
IRCTC द्वारा विशेष तीर्थयात्रा पर्यटक ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस को किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से शुरू किया जाएगा – नई दिल्ली
हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है – महाराष्ट्र
दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर का संबंध किस खेल से है – कुश्ती