National & world Current Affairs

25-01-2020

ब्रू जनजाति किस राज्य से संबंधित है – त्रिपुरा

ग्रीनलैंड किस देश के क्षेत्राधिकार में आता है – डेनमार्क

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस देश में किया –  नाइजीरिया

हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता किस देश को दी गई –  गुयाना

सुभाष चंद्र बोस की जयंती कब मनाई जाती है – 23 जनवरी

राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है – 24 जनवरी

वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है – 72

ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है – झारखंड का झरिया शहर  (दूसरे स्थान पर झारखंड का धनबाद शहर है, मिजोरम का लुगंलेई शहर देश का सबसे कम प्रदूषित शहर है)

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद के अध्यक्ष कौन होंगे –  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक वर्ष 2018-19 में किस राज्य में सर्वाधिक सब्जियों का उत्पादन हुआ – पश्चिम बंगाल

विश्व आर्थिक फोरम द्वारा जारी सोशल मोबिलिटी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है – 76वां

NIC टेक कांक्लेव 2020 की थीम क्या है – Technology for NextGen Goverance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *