प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 100 वे एयरपोर्ट का उद्घाटन कहां पर किया गया – पाक्योंग हवाई अड्डा सिक्किम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले पाक्योंग एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट राजधानी गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है। Ref.25J08
शराब कारोबारी विजय माल्या और हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद देश का पैसा लेकर विदेश भागने वालों में तीसरा नाम किसका जुड़ गया है- स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी के मालिक नितिन संदेसरा (करीब 5000 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला करके नाइजीरिया भागने का आरोप लगाया गया हैI) Ref.25D
वियतनाम में पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है – त्रान दाई क्वांग (कार्यवाहक) Ref.25J08
मालद्वीप के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कौन है – इब्राहिम मोहम्मद सोलिह Ref.25J12
आवास और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी” ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स” के मुताबिक देश का सबसे सुविधाजनक और सरल जीवन यापन के लिहाज से देश का सबसे अच्छा शहर कौन सा है – आंध्र प्रदेश Ref.25A16