11 साल बाद इस बार राज्य में सबसे कम सेब का उत्पादन हुआ है। राज्य में वर्ष 2007 में सूखे की मार के कारण 1.76 करोड़ पेटी के आसपास बागवानों ने सेब निकाला था।अमूमन 2.50 करोड़ पेटी उत्पादन करने वाला हिमाचल इस बार मात्र 1.80 करोड़ पेटी सेब ही पैदा कर पाया। Ref.25A
हिम हेल्थ केयर स्कीम के कार्ड तीन महीनों के दौरान ही बनाए जाएंगे। सरकार ने जनवरी से मार्च 2019 तक कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। इन दिनों मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना और एचपी यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना को समायोजित कर बनाई गई है यह नई हिम हेल्थ केयर योजनाl Ref.25A