पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के शेष दो मामलों में उन्हें दोषी करार दिया है। इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने 68 वर्षीय शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल मामले में दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई।
PM नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सौ रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया।
नासा के 2019 चिल्ड्रंस ऐटवर्क कैलेंडर में भारतीय बच्चे छाए हैं। नासा ने कर्मशल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर जारी किया। कैलेंडर के कवर पेज उत्तर प्रदेश की नौ वर्षीय बच्ची दीपशिखा की पेंटिंग को बनाया है, जिसमें एक बच्ची पृथ्वी पर खड़ी है और अंतरिक्ष यात्री को अलविदा कह रही है। इस तस्वीर को नासा ने कवर पेज बनाया है।