“मी टू” अभियान के मद्देनजर केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई हैl इस क्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्य मंत्री समूह का गठन किया गया हैl जो कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने और ऐसे मामले से निपटाने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत बनाने के उपाय सुझाएगाl इस समूह में गृह मंत्री के अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को शामिल किया गया हैl Ref.25J01
1 अप्रैल 2020 से पूरे देश में बीएस-4 वाले वाहनों की बिक्री रजिस्ट्रेशन प्रतिबंधित होगीl Ref.25J01
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में जीवन की सुरक्षा एवं निजी स्वतंत्रता का वर्णन किया गया है – अनुच्छेद-21 Ref.25J01
25 अक्टूबर 1951 में प्रथम चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई थीl जो फरवरी 1952 तक चलीl इस मतदान प्रक्रिया में करीब 17.32 करोड मतदाताओं ने भाग लिया थाl Ref.25J10
किस भारतीय राजनेता को वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
1988 में सियोल ओलंपिक के बाद 1990 में कोरियाई प्रायद्वीप पर दुनिया के अन्य हिस्सों में शांति की कामना को लेकर इस पुरस्कार की स्थापना की गई थीl प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस सम्मान को पाने वाले 14वें व्यक्ति होंगेl Ref.25J10
भारत सरकार द्वारा बराक 8 एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम किस देश से खरीदेगा – इजरायल यह सौदा 777 मिलियन डॉलर (करीब 5700 करोड़ रुपए) होगाl इस डिफेंस सिस्टम से भारत के समुद्री क्षेत्र को सुरक्षित किया जाएगाl दुश्मन के हवाई, समुंद्री और जमीनी हमलों से बचाव करते हुए उस पर जवाबी हमला करने के लिए इस सिस्टम का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता हैl Ref.25J10
बेनामी लेनदेन से जुड़े मामले जल्द निपटाने के लिए सरकार ने अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण की स्थापना को मंजूरी दे दी हैl Ref.25J09
भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा वन डे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गएl Ref.25J08